
अमृतसर। एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा कि दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में हुई झड़प की जांच संबंधी बनाई गई तीन सदस्यों वाली जांच कमेटी जांच करने में पूरी तरह समर्थ है। उसमें शामिल व्यक्ति सही जांच करेंगे। असल में गुरुद्वारा रकाबगंज में हुई हिंसक भिड़ंत एक घटना नहीं बल्कि उनकी पार्टी के नेता मंजीत सिंह जीके के ऊपर सरना ग्रुप के लोगों की ओर से किया गया योजनाबद्ध कातिलाना हमला था। मक्कड़ सोमवार को अमृतसर में श्री गुरु रामदास अस्पताल में मरीजों को मिली अतिआधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस को हरी झंडी देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की घटना को झगड़ा नहीं कहा जा सकता। इसको हत्या प्रयास ही कहना सही है। अगर यह झगड़ा होता तो इसमें कई लोग जख्मी होने थे। इसके लिए सरना बंधुओं को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाना चाहिए। मक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की घटना कानून व्यवस्था की घटना नहीं बल्कि वहां सिख मर्यादा का हनन हुआ है। घटना गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में न होकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में हुई है। इसलिए जांच कमेटी में शामिल तीनों सदस्यों मर्यादा के हनन की ही जांच करेंगे।