युवक की मौत पर ग्रामीण भड़के

कुल्लू। मारपीट के बाद पीजीआई में दम तोड़ने वाले शख्स की पत्नी ने आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर अब मानव अधिकार और अनुसूचित जाति आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री समेत डीआईजी हिमाचल पुलिस के दरबार में भी दस्तक दी है। मृतक पवन कुमार की पत्नी ममता ने एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की अपील की है।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वीरवार को सिम गांव के दर्जनों लोगों ने डीसी दफ्तर कुल्लू के बाहर जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री समेत देश के कानून मंत्रालय के नाम भेजे शिकायत पत्र में ममता देवी ने तीन पंचायत प्रधानों और एक बड़े नेता समेत छह लोगों पर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि सिम गांव में एक धार्मिक समारोह के दौरान हुई मारपीट में पवन घायल हो गया था। इसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में पवन ने दम तोड़ दिया था।
पति की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पीड़िता ने पुलिस से जल्द से जल्द से कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि कुल्लू पुलिस पहले ही कमला देवी की शिकायत पर अज्ञात लोगाें के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजन परेशान हैं। कमला देवी ने एक अधिकारी का बाकायदा नाम लिखकर आरोप लगाया है कि वारदात वाले दिन यह अधिकारी भी वहीं मौजूद था। एसपी अशोक कुमार ने कहा कि भीड़ में हुई इस मारपीट के मामले में पुलिस सभी तथ्यों को आधार मानकर लोगों से पूछताछ कर रही है। कहा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और सही समय आने पर आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Related posts