तीन हजार पदों को भरे सरकार : गुलशन

कुल्लू। प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ गैर शिक्षक कर्मचारी नेता एलआर गुलशन के नेतृत्व में शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) जगदीश शर्मा से मुलाकात की। गुलशन ने बताया कि जिला कुल्लू सहित पूरे प्रदेश में उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लिपिकों तथा अन्य गैर शिक्षक कर्मचारियों के करीब तीन हजार पद रिक्त पड़े हैं। इसके चलते शिक्षा विभाग में कामकाज चलाना मुश्किल हो गया है। कई पाठशालाएं ऐसी हैं जहां अधीक्षक, वरिष्ठ सहायक और लिपिक के पद कागजों में तो सृति हैं लेकिन स्कूल में एक ही कर्मचारी है। यहां तक कि कुछ पाठशालाओं में गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण यह काम अध्यापकों के सहारे चल रहा है।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में अधीक्षक ग्रेड एक का पद कई सालों से रिक्त पड़ा है। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 114 पद अधीक्षक ग्रेड-दो के सृजित किए हैं लेकिन लालफीता शाही के चलते सरकार ने आजतक यह पद नहीं भरे। गुलशन ने बताया कि गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का मांगपत्र शीघ्र बनाकर इसे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया को सौंपा जाएगा। 20 दिसंबर के बाद प्रदेश में नई सरकार बनने पर मांगपत्र को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।

Related posts