
ऊना। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुशील पुंडीर ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पोलियां पुरोहितां में कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। इनकी शिक्षा-दीक्षा के साथ इनके स्वस्थ रहने की कामना में ही हमारा शैक्षणिक ढांचा सुदृढ़ होगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को समय-समय पर बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन का मेन्यू भी यथोचित तरीके से तैयार करने को कहा। ताकि, भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता का विशेष तौर पर ध्यान दिया जा सके। उन्होंने उपायुक्त संदीप कदम से आग्रह किया कि स्कूलों में आड़े आ रही गैस आपूर्ति की समस्या का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करवाया जाए। पोलियां पुरोहितां स्कूल परिसर की सफाई व्यवस्था के बारे में भी संबंधित स्टाफ को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उपनिदेशक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह यथासंभव समयानुसार आरटीई के अंतर्गत स्कूलों का निरीक्षण कर विभिन्न समस्याओं को उजागर कर शिक्षा विभाग की मदद करें। जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोलियां पुरोहितां के प्रधानाचार्य धनपत राय की ओर से ऐलीमेंटरी विंग में सौहार्दपूर्ण सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इसके अलावा मिडल विंग और प्राथमिक विंग के समस्त नजदीकी पड़ने वाले स्कूलों के प्रभारियों से एक साथ मिड-डे मील और प्रात:कालीन सभाएं इकट्ठी करने की अपील की है।