माता चिंतपूर्णी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

5 नवरात्रों में चढ़ा 44.74 लाख चढ़ावा
चिंतपूर्णी : आसूज नवरात्रों के चलते रविवार के दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की डबल लम्बी-लम्बी लाइनें मेन बाजार को पार कर गई थीं। मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे जिसके चलते लाइन व्यवस्था बेहतर बनी रही। मां के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में ज्यादातर पीले वस्त्र पहने यूपी के श्रद्धालु ही दिखे। उधर, श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची के जरिये ही माथा टेकने के लिए दर्शनों को भेजा जा रहा था। उधर, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाया हुआ था।

वहीं मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मां के दरबार में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका। उन्होंने जानकारी दी कि पहले 5 नवरात्रों के दौरान मां के भक्तों द्वारा 44 लाख 74 हजार 976 रुपए का नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया गया। इसके अलावा 5वें नवरात्रे के दौरान मंदिर न्यास को 8 लाख 36 हजार 114 रुपए गणना के दौरान चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। पहले 5 नवरात्रों में सोना 54 ग्राम 80 मिलीग्राम, चांदी 3 किलो 452 ग्राम व आस्ट्रेलिया के 10, यूएसए 185 और कनाडा के 250 डॉलर मंदिर में चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment