
सोनीपत। गांव सेहरी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के बाद पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि गांव सेहरी निवासी पूनम की हत्या के मामले में पुलिस ने पति देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूनम की 27 जून को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। महिला के भाई मनोज व सुनील ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था। महिला के शव का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल सोनीपत की बजाय पीजीआई रोहतक में करवाया गया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण जहर का सेवन बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। खरखौदा थाना पुलिस ने आरोपी पति देवेंद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।