तीन हजार बच्चों ने लिया देश की एकता का संकल्प

भिवानी। भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति व विद्यालय की एनएसएस बेल्ट के नेतृत्व में 3000 छात्राओं एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय सद्भावना व कौमी एकता सप्ताह के तहत देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। समारोह व सेमिनार की आयोजक प्राचार्य रमेश बूरा, एनएसएस अधिकारी स्नेहलता अनितानाथ व रिमा परमार ने विद्यार्थियों के समक्ष बोलते हुए कहा कि एकता के बिना हमारा देश उच्च कोटी पर नही पहुंच सकता। इसलिए भेदभाव को भुलाकर देश की सेवा में अपने आप को समर्पित करना होगा। समिति अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि बचपन से ही राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़ाया जाना जरूरी हो गया है। भारद्वाज ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को समर्पित हर वर्ष 19 से 25 नवंबर तक राष्ट्रीय सदभावना व कोमी एकता सप्ताह मनाया जाता है। जिसके तहत भिवानी में भी इस प्रकार के कार्यक्रम स्कूल कालेज व जिला प्रशासन तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा जारी है। इस अवसर पर रामदेव तायल, उमा चंादना, रीमा परमार, अनीता, डी पी कौशल्या, स्नेहलता, सुशीला, कृष्णादेवी, माया, रेणु शर्मा, राम देवी , रामद सिंह, यशपाल आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment