मरीज की मौत के बाद हास्पिटल में तोड़फोड़

आगरा। दीवानी चौराहा स्थित नथानी हास्पिटल में बुखार से पीड़ित युवती की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ और मारपीट कर डाली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मथुरा के रावल की रहने वाली सुधा (19) पत्नी कोमल को तेज बुखार के चलते रविवार तड़के दीवानी चौराहा स्थित नथानी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। दोपहर को सुधा की मौत हो गई। परिवारीजनों का आरोप था कि डाक्टर ने गलत इलाज किया, जिससे सुधा की मौत हो गई। काफी देर तक हंगामा और स्टाफ से कहासुनी होती रही। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने हास्पिटल में तोड़फोड़ कर डाली। स्टाफ के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में हास्पिटल संचालक डा. पुनीत नथानी ने बताया कि मरीज सेरेबल मलेरिया से पीड़ित थी। हीमोग्लोबिन 3.2 था और हालत नाजुक थी। परिजनों को ब्लड की व्यवस्था को कहा गया मगर घंटों तक ब्लड नहीं लेकर पहुंचे। गलत इंजेक्शन का आरोप भी बेबुनियाद है। बाद में उन्होंने तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट की, जिसमें दो कर्मी घायल हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोई कार्यवाही होगी। मृतका के परिजनों ने तहरीर दी है। डाक्टर की ओर से भी तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment