
मनाली। मनाली पब्लिक स्कूल के नन्हें वैज्ञानिकों ने पूरे प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साइंटफिक सर्वे रिपोर्ट में स्कूल की छात्रा जया सागर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल और कुल्लू का नाम रोशन किया है। जया सागर को सर्वे रिपोर्ट में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। साइंस अध्यापक विकास ठाकुर के नेतृत्व में चंबा गई स्कूल टीम का शनिवार को वापस मनालीपहुंचने पर शिक्षकों और अभिभावकों ने शानदार तरीके से स्वागत किया।
प्रधानाचार्य मंजीत कौर ने खुशी जताते हुए इसका श्रेय स्कूल के अध्यापकों को दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल के नन्हें वैज्ञानिकों ने हाथ से चलने वाली मशीन का अविष्कार किया है। यह न केवल कपड़े धो सकती है, बल्कि उन्हें सूखाने का भी काम करती है।
उन्होंने कहा कि बिजली की भारी भरकम खपत रोकने में यह मशीन अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने स्कूल के छात्र ध्रुव शर्मा, भारती, सागर और सौर्य ठाकुर को बधाई दी तथा उनके बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। कौर ने कहा कि बच्चों ने पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन किया हैं। बताया कि जया सागर ने साइंटफिक सर्वे रिपोर्ट में प्र्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है तथा आल ओवर बेस्ट का खिताब जीता है।