भुंतर-रामशीला सड़क दुरुस्त में जुटा लोनिवि

कुल्लू। भुंतर-रामशीला सड़क की नौ करोड़ से की गई टायरिंग के उखड़ने के मामले को लेकर लोनिवि हरकत में आ गया है। विभाग ने टायरिंग करने वाले ठेकेदार को आदेश देते हुए उखड़ी सड़क को जल्द दुरुस्त करने को कहा है। इस पर अमल करते हुए ठेकेदार ने भी उन जगहों की निशानदेही शुरू कर दी है, जहां से तारकोल उखड़ा था। करीब दस किलोमीटर लंबे भुंतर-रामशीला मार्ग पर लोनिवि कुल्लू ने नौ करोड़ की लागत से टायरिंग की थी। यह दो माह के भी तर ही कई जगहों से उखड़ गई थी।
अमर उजाला ने 25 फरवरी के अंक में ..दो माह में ही उखड़ गई टायरिंग शीर्षक से इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद मौसम के खराब रहने तथा टायरिंग के लिए उचित तापमान न होने के चलते लोनिवि टायरिंग नहीं कर पाया था। अब मौसम खुल गया है और विभाग ने हरकत में आते ही उखड़ी हुई टायरिंग को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं।
काम कर दिया है आरंभ : कपूर
लोनिवि के अधीक्षण अभियंता विजय कपूर ने कहा कि ठेकेदार को लाइबिलिटी के तहत आदेश दिए हैं। ठेकेदार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। कपूर ने कहा कि सड़क पर जहां भी टायरिंग उखड़ी है। इसमें फिर से टायरिंग करने के आदेश विभाग की ओर से दिए हैं। एक साल के भीतर सड़क में किसी तरह का नुकसान होता है तो उसे ठेकेदार को ही ठीक करना होता है।

Related posts