
गोंडा। जिला अस्पताल में अब मरीजों को अगर बाहर की दवाएं या जांच लिखी गई तो डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के सीएमएस ने इस संबंध में डॉक्टरों के लिए गाइड लाइन जारी की है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रुपचंद्रा की मानें तो पिछले दिनों मरीजों से मिलीं शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पहले चरण में सभी डॉक्टरों के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। इसके तहत डॉक्टर समय से ओपीडी में बैठेंगे, मरीजों से अच्छा व्यवहार करेंगे। साथ ही अब किसी भी मरीज को बाहर से न तो दवाएं लिखी जाएंगी और न ही जांच। सीएमएस ने बताया कि गाइड लाइन सभी चिकित्सकों को उपलब्ध करा दी गई है। इसका अनुपालन न करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. एके गंगवार का कहना है कि यदि कहीं से भी अनियमितता या इलाज में लापरवाही की शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी स्तर तक का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुधारने की कोशिश होगी।