बहादुर बिटिया को कुचलने की भी हुई थी कोशिश

दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप की शिकार युवती के मामले में पुलिस ने कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक हादसे की रात यानी 16 दिसंबर को पीड़िता को बस से कुचलने की भी कोशिश की गई थी।

पुलिस के मुताबिक बस में तीन आरोपी मुसाफिरों की तरह बैठे थे। इससे पीड़ितों को भी उनके मुसाफिर होने की गलतफहमी हो गई। बस में पीड़िता के बैठने के बाद राम सिंह ने झगड़े की शुरुआत की। उसने पूछा कि इतनी रात को लड़की को कहां ले जा रहे हो।

आरोपियों के इरादे जान लेने के बाद पीड़ित लड़की के दोस्त ने भी उनसे लोहा लिया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जो सबूत जुटाए हैं उसे चार्जशीट में जोड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने गैंगरेप के बाद पीड़ित को बस से कुचलने की कोशिश की थी लेकिन लड़की के दोस्त ने लड़की को बचा लिया था।

चार्जशीट के मुताबिक आरोपी राम सिंह ने बाद में बस को धोया था और कुछ कपड़े जलाए थे। दो लोगों ने उसे ऐसा करते देखा था। ये दोनों अब पुलिस के गवाह हैं। इसके अलावा पुलिस ने साकेत मॉल से उस दिन शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे के बीच की सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है। इसमें दोनों पीड़ित मॉल में दिख रहे हैं।

पुलिस को फोन के जरिए भी कई अहम सबूत मिले हैं। कॉल डिटेल्स से पता चला कि पीड़ित लड़की के दोस्त का मोबाइल लूटने के बाद आरोपियों ने एक मोबाइल पर दो कॉल रिसीव किए थे। इससे साफ हो गया वे लोग एक साथ थे। फिलहाल पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है।

जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ रेप के साथ डकैती की धारा को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा हत्या की धारा-302 भी लगाई गई है।

Related posts