कौन सुने पांगीवासियों की फरियाद!

चंबा। पांगी कल्याण संघ चंबा इकाई की बैठक स्थानीय परिधिगृह में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पीएल ठाकुर ने की। महासचिव बीआर भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में वीरभद्र सिंह को छठी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई। भरमौर-पांगी के विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी को वन मंत्री बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। पांगी कल्याण संघ का मानना है कि भरमौरी के वन मंत्री बनने से जनजातीय क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी। संघ के अध्यक्ष पीएल ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अपने 50 वर्ष के राजनीतिक कैरियर के दौरान कई बार पांगी क्षेत्र की यात्रा की है।
वह पांगी की भौगोलिक परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं। इस कारण उन्हें पांगी की समस्याओं के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है। पांगी के लोग वर्ष 1970 से बिना सुविधाओं के चलते कैदियों की तरह जीवनयापन कर रहे हैं। सर्दियों में पांगी में भारी हिमपात होता है। लगभग छह माह तक घाटी अन्य क्षेत्रों से कट जाती है। यहां के लोगों को अन्य जिलों से जोड़ने के लिए सरकार ने आज तक कोई योजना नहीं बनाई और न ही सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पांगीवासियों की चिरलंबित चैहणी पास सुरंग निर्माण की मांग को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कई सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन इस सुरंग का निर्माण किसी ने नहीं किया। पांगी कल्याण संघ का कहना है कि इस सुरंग निर्माण से पांगी समेत चंबा और भरमौर के लोेगों को भी काफी सहूलियत होगी।

Related posts