मणिकर्ण (कुल्लू)। जिला के कसोल से लापता बालीवुड के एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा के भांजे क्षितिज गोयल का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। शव एक खाई में पड़ा मिला है। क्षितिज का बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब शिमला भेजा जा रहा है। फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह मौत थी या कोई हादसा।
जानकारी के अनुसार क्षितिज गोयल का शव कसोल से ग्राहण की ओर जाने वाले रास्ते में कुछ दूरी पर नदी के उस पार गिरा था। माना जा रहा है कि क्षितिज गोयल की मौत शायद नदी के ऊपर की ढांक से गिरकर हुई है।
पुलिस के अनुसार नदी के उस पार घोड़े वाले गुच्छी निकालने गए थे। उन्होंने ही शव की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को क्षितिज की जेब में रेस्ट हाउस का छला और मोबाइल फोन मिला। इसी आधार पर पुलिस ने क्षितिज की शिनाख्त की। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना क्षितिज के परिजनों को दी। बुधवार को पुलिस की टीम ने क्षितिज के परिजनों की मौजूदगी में शव को गहरी खाई से बाहर निकाला। क्षितिज 10 नवंबर 2012 को कसोल के जंगलों में घूमने निकला था और वापस नहीं लौटा। इस मामले में पुलिस ने क्षितिज के चाचा संजय गोयल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में क्षितिज के शव को खाई से बाहर निकाला। इस मामले की जांच डीएसपी सीआईडी विजय कुमार कर रहे हैं। बताया कि क्षितिज का बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए शिमला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।