फिरोजपुर के पूर्व एसएसपी को दो साल की कैद

पटियाला। स्पेशल जज केसी गुप्ता की अदालत ने सोमवार को फिरोजपुर के पूर्व एसएसपी गुरचरन सिंह फेरूराई को दो साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। पूर्व एसएसपी ने अपनी बेटी की पीसीएस में सिलेक्शन के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन रवि सिद्धू को लाखों रुपये रिश्वत दिए थे।
एडीशनल पब्लिक प्रोसीक्यूटर संजीव बत्रा ने बताया कि 2002 में जब पंजाब लोक सेवा आयोग में बहुचर्चित भरती घोटाला सामने आया और आयोग के तत्कालीन चेयरमैन रवि सिद्धू के पास से करोड़ों रुपये रिश्वत के बरामद हुए थे। आरोप थे कि सिद्धू ने पैसे लेकर भर्तियां की हैं। उसी दौरान जांच में फिरोजपुर के पूर्व एसएसपी गुरचरन सिंह फेरूराई का नाम सामने आया था। जांच में पता चला था कि पूर्व एसएसपी ने अपनी बेटी की पीसीएस एग्जीक्यूटिव में भरती के लिए दलालों के जरिये रवि सिद्धू को 70 लाख की रिश्वत दी थी। जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व एसएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। सोमवार को स्पेशल जज पटियाला केसी गुप्ता की अदालत में सुनवाई के बाद पूर्व एसएसपी पर दोष साबित हो गया। जिसके चलते अदालत ने पूर्व एसएसपी को दो साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

Related posts

Leave a Comment