
मैहतपुर/ऊना। विकास खंड ऊना की एक ग्राम पंचायत के प्रधान और उपप्रधान के खिलाफ सभी वार्ड पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दोनों प्रतिनिधियों पर कई कामों में अनियमितता बरतने के साथ उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं सभी वार्ड पंचाें ने पंचायत प्रधान और उपप्रधान की मनमानियों से तंग आकर सामूहिक त्यागपत्र देने की बात कही है। जनप्रतिनिधियों ने मामले के संदर्भ में उपायुक्त दरबार में हाजिरी भरते हुए दोनों के खिलाफ शिकायत पत्र भी दाखिल कर डाला। वहीं, उपायुक्त ने मामले के संदर्भ में जिला पंचायत अधिकारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सूत्रों की मानें तो उक्त पंचायत के सभी प्रतिनिधियों में लंबे अरसे से तनाव की स्थिति चल रही है। पंचायत प्रधान और उपप्रधान एक तरफ हैं, जबकि अन्य सभी वार्ड पंच दूसरे खेमे में एकजुट हो चुके हैं। ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों पर पंचायत प्रधान और उपप्रधान की ओर से अनुमति प्रदान न करने की स्थिति में काम अधर में लटके हुए हैं। इतना ही नहीं वार्ड पंचों ने दोनों पर कई कामों में गड़बड़ियां करने के आरोप लगाए हैं। उन्हाेंने इस संदर्भ में उपायुक्त के दरबार में प्रधान और उपप्रधान के खिलाफ शिकायत कर डाली। उधर, उपायुक्त संदीप कदम ने मामले की जांच का जिम्मा जिला पंचायत अधिकारी को सौंपते हुए मामले पर रिपोर्ट तलब की है।
उधर, पंचायत की प्रधान का कहना है कि कुछ लोग बार-बार उनके खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं। इन लोगों को विकास पसंद नहीं है। प्रधान ने कहा कि दो दर्जन के करीब शिकायतों के बावजूद जांच में उन्हें निर्दोष ही पाया जाता रहा है।