
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। स्थानीय पेट्रोल पंप पर बीती रात कार सवार अज्ञात युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने वहां तैनात कर्मचारियों पर लात-घूसों से हमला कर घायल कर दिया। युवक पेट्रोल पंप में बने दफ्तर में घुस गए और वहां भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने शनिवार को दोनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है। जवाली के डीएसपी संजय शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
एमपी फिलिंग स्टेशन के नाम से इंडियन आयल के स्थानीय पेट्रोल पंप कर तैनात कर्मचारियों बलवीर सिंह व अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे एक मारुति कार नंबर एचपी 01 एच 0159 में चार-पांच युवक आए और दो सौ रुपए का पेट्रोल डालने को कहा। पेट्रोल भरने के बाद जब पैसे मांगे तो उन्होंने लात-घूसों से हमला कर दिया। पेट्रोल पंप के आफिस जहां कैश रखा था, वहां घुसकर भी उन्होंने तोड़फोड़ की। कर्मचारी अनिल ने तुरंत पेट्रोल पंप के मालिक पवन कुमार धीमान को फोन पर सूचना दी और 100 नंबर डायल कर पुलिस को भी सूचित कर दिया। मामला बिगड़ता देख कार सवार भाग गए। पेट्रोल पंप के मालिक ने पहले कैश की जांच की तो कैश पूरा पाया गया। पुलिस भी हरकत में आई और सभी थानों को सूचित कर रात को नाकाबंदी कर दी। शनिवार को जवाली के डीएसपी संजय शर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की तथा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज भी देखी। इस आधार पर कार के नंबर को ट्रेस कर छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी संजय ने बताया कि कार को ट्रेस कर लिया गया है और वह हमीरपुर की है। वहां के डीएसपी को सूचित कर दिया गया है और कार सहित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।