अधजली लाश की हुई शिनाख्त

बैजनाथ (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा और मंडी की सीमा पर स्थित गांव सुनपुर के जंगल में मिली अधजली लाश की शिनाख्त हो गई है। इसकी पहचान घिरथोली निवासी 46 वर्षीय जीवन लाल चौधरी (जीवो) पुत्र शीलू के रूप में हुई है। वह घिरथोली गांव में मीट व मुर्गा बेचने का कार्य करता था। परिजनों ने टांडा मेडिकल कालेज में पहुंचकर लाश की शिनाख्त कर ली है। शनिवार देर शाम विनबा खड्ड के समीप स्थित श्मशानघाट में लाश के बचे हिस्से का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि वीरवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी और शुक्रवार सुबह पुलिस ने लाश के शेष रहे हिस्से को कब्जे में लेने के बाद टांडा मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजा था। मृतक की पत्नी कृष्णा देवी ने शनिवार सुबह बैजनाथ थाने में पति जीवन के गत तीन दिन से लापता होने व मोबाइल के बंद होने की सूचना दी। बाद में परिजनों को पुलिस दल के साथ टांडा ले जाया गया। वहां परिजनों ने मृतक की शिनाख्त कर ली। पत्नी कृष्णा के अनुसार 28 नवंबर देर शाम को जीवन को मोबाइल पर फोन आया और जीवन 29 नवंबर को सुबह 5 बजे जंगल की तरफ चला गया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे व पत्नी छोड़ गया है। जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि परिजनों ने लाश की शिनाख्त कर ली है और मामले की छानबीन जारी है।

Related posts

Leave a Comment