पूर्व फौजी ने तीन बेटियों को गोलियों से भूना

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के गांव नगला दीपा में बुधवार को एक सेवानिवृत्त फौजी ने अचानक सनक में अपने परिवार के सदस्यों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियां लगने से उसकी तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में हत्यारोपी ने समर्पण कर दिया।

गांव नगला दीपा का महेश कुमार (37) सेना की 16 जाट रेजीमेंट से रिटायरमेंट लेकर दो साल पहले गांव आ गया था। वह अपने माता-पिता से अलग तीन पुत्रियों, एक पुत्र और पत्नी के संग रहता था। उसके पिता घर पर 24 नवंबर को देवी जागरण कराने वाले थे और सभी परिवारीजन दावत का सामान खरीदने राया कस्बा चले गए।

लगभग 12 बजे अचानक महेश घर में घुसा और अपनी दो नाली बंदूक और कारतूस से भरी पेटी निकाल ली। उसने अपनी सात वर्षीय बेटी चांदनी, पांच वर्षीय काजल, तीन वर्षीय विनीता और पत्नी सोनियां उर्फ सोहन वीरी को कमरे में बुलाया। इसके बाद उसने सभी को गोली मार दी। गोली लगने से तीनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई और सोहनवीरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

फौजी महेश ने तीनों बालिकाओं के शव को खींचकर मकान के बाहर खड़ंजे पर ले आया। इसके बाद भी उसकी सनक शांत नहीं हुई, ग्रामीणों को ललकारने लगा और फायर करने लगा। गांव में घूम घूम कर फायरिंग करता रहा। किसी तरह से ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ से लाइसेंसी बंदूक छीन ली।

इसके बाद महेश ने खुद फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम व मांट पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे एसपी देहात अनिल राय, सीओ मांट शील कुमार व एसओ मांट के समक्ष खुद को सरेंडर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment