पिस्टल और देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

ठियोग (शिमला)। डीएसपी सागर चंद शर्मा ने बताया कि कोटखाई के जशाला गांव, डाकखाना देवरी खनेटी के टेक चंद नाम के व्यक्ति के घर से एक युवक को नौ एमएम पिस्टल तथा जानलेवा देसी कट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने टेक चंद के घर दबिश दी थी। इसमें हरियाणा के जिला हिसार तहसील हस्सी, गांव बास के जसवीर सिंह नाम के युवक को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि, पुलिस को पिस्टल एवं कट्टे के अलावा किसी भी तरह का असला बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस युवक के किसी गिरोह के साथ जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही कोई न कोई सुराग हाथ लग जाएगा।

Related posts

Leave a Comment