पाकिस्तान से आई काल ने उड़ाई नींद

नारायणगढ़। गांव कड़ासन के एक युवक को उसके बैंक अकाउंट में 25 लाख रुपये डलवाने की बात कहकर पाकिस्तान के एक व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन कर उसे पिछले दो दिनों से परेशान किया जा रहा है। इसके चलते युवक ने मामले की शिकायत थाना शहजादपुर में कर इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव कड़ासन निवासी जसबीर सिंह पुत्र शिवचरण ने कहा है कि विभिन्न नंबरों से उनके मोबाइल पर एक काल आ रहीं हैं, जिसमें फोन करने वाला कह रहा है कि वह जसबीर के खाते में 25 लाख रुपये जमा करवाना चाहता है, जिसके लिए उसे जसबीर का अकाउंट नंबर चाहिए। पहले तो जसबीर ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन कुछ देर बाद दोबारा फिर उसी नंबर से उसके अकाउंट नंबर के बारे में पूछा जाने लगा। इस बात का जिक्र जब उसने अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों से किया तो बताया गया कि यह पाकिस्तान का नंबर है। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया, लेकिन जब बुधवार को फोन दोबारा खोला तो फिर लगातार उसी नंबर से फोन आने लगे।
जसबीर ने बताया की उसे तीन बजे तक करीब 20 बार फोन आ चुका है। जसबीर का कहना है कि करीब ढाई बजे उसके भाई के मोबाइल नंबर पर भी उसी नंबर से फोन आया था जिसमें कहा गया था कि जसबीर के खाते में 25 लाख रुपये डलवाने हैं। इन कालों से यह परिवार परेशान हो चुका है और किसी संभावित खतरे की आशंका से डर में है।

‘किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर जसबीर का अकाउंट नंबर मांगने की शिकायत आई है। फोन करने वाला लाखों रुपये उसके अकाउंट में जमा करवाने की बात कर रहा है। मामला गंभीर है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।’
– सुरेश कुमार, थाना प्रभारी शहजादपुर

Related posts

Leave a Comment