पर्स चोरी का आरोपी न्यायिक हिरासत में

अम्ब : महिला का पर्स उड़ाने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी को रविवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को 1 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में ऊना जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि गत 12 अक्तूबर को बस अड्डा परिसर में प्रवासी बच्चियों द्वारा महिला का पर्स उठाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पर्स जालंधर में बरामद किया है।

पुलिस रिमांड के दौरान राजगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग विभिन्न राज्यों में फेरी लगाकर साडिय़ां आदि बेचते हैं। थाना प्रभारी अम्ब का कहना है कि इस मामले में उस महिला की गिरफ्तारी शेष बची है जिसे भागते-भागते बच्चियों ने पर्स पकड़ा दिया था। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थलों पर छापेमारी कर रही है।

Related posts

Leave a Comment