
नादौन : थाना क्षेत्र नादौन के तहत मसेह खड्ड सीमा पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लगाए गए नाके के दौरान एक मारुति कार से अवैध तौर पर ले जाई जा रही साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई। मिड हिमालयन परियोजना अधिकारी युद्धवीर सिंह जिन्हें मैजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं, अपने दल-बल के साथ नादौन सीमा मसेह खड्ड पुल पर खड़े थे कि नादौन से आ रही मारुति कार में पटियाला (पंजाब) का एक व्यापारी बलजीत सिंह पुत्र जैमल सिंह जा रहा था को जांच के लिए रोका गया। जाचं के दौरान उक्त व्यक्ति के थैले से नकदी बरामद हुई।
आरोपी मौके पर उक्त नकदी का कोई भी कागज पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसकी सूचना अधिकारी युद्धवीर सिंह ने निर्वाचक अधिकारी विनय सिंह को दी तो उक्त मामले हेतु आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने पर अधिकारी एसएन सिन्हा मौके पर पहुंचे और उक्त राशि जब्त करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुष्टि करते हुए निर्वाचक अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम जोकि नादौन की सीमा पर तैनात की थी, ने चैकिंग के दौरान बिना कागज पत्र के साढ़े 3 लाख रुपए बरामद किए हैं जिन्हें आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
विदित रहे कि इससे पहले भी उक्त टीम नकदी व एक व्यक्ति से चरस बरामद कर चुकी है जिससे व्यापारियों व अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, आरटीओ हमीरपुर द्वारा बिना कागज पत्र के चल रही 2 बसें भी जब्त की गई हैं जिन्हें नादौन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।