नूरपुर के बिंद्रावन में दबोचे दो शिकारी

नूरपुर (कांगड़ा)। वनमंडल नूरपुर के अंतर्गत गांव बिंद्रावन में नूरपुर पुलिस ने वन विभाग के सहयोग से सगे भाइयों को शिकार सहित दबोचने में सफलता हासिल की। इनसे कक्कड़ की दो खालें और 15 किलो मीट पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को डीएफओ नूरपुर को सूचना मिली थी कि बिंद्रावन के जंगल में अवैध शिकार हो रहा है। इस संदर्भ में डीएफओ संजय सेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को साथ लेकर बिंद्रावन के जंगलों में लगभग 4.30 बजे दबिश दी और पाया कि जंगल के बीचोंबीच दो कक्कड़ोें की खालें तथा 15 किलो के लगभग कच्चा मीट पड़ा हुआ था। वन कर्मियों ने झाड़ियों के निकट जाकर देखा तो वहां पर दो व्यक्ति छुपे हुए थे। वन कर्मियों ने दोनाें शिकारियों को धर दबोचा। उसके बाद डीएफओ ने नूरपुर पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दी। नूरपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर दोनों शिकारियों को पकड़ लिया। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर राजेंद्र जसवाल ने बताया कि उक्त व्यक्तियों की पहचान शमशेर सिंह तथा राम कृष्ण पुत्र प्रेम सिंह निवासी बाण के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related posts