प्रतिबंधित तंबाकू की खेप पकड़ी

कंडवाल (कांगड़ा)। पुलिस थाना नूरपुर की चौकी कंडवाल के अंतर्गत पुलिस ने प्रतिबंधित तंबाकू की बड़ी खेप पकड़ी है। कंडवाल में नाके के दौरान एक निजी वाहन से यह खेप बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस हेडकांस्टेबल वीर सिंह, नरेश कुमार, परविंद्र कुमार ने कंडवाल सड़क मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पठानकोट की ओर से आ रही एक गाड़ी नंबर एचपी 19ए-0039 को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित तंबाकू के 150 बाक्स तथा दूसरे ब्रांड के 70 पैकट तंबाकू गाड़ी में से बरामद हुए। पुलिस ने नशे का सारा सामान एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह को मौके पर ही सौंप दिया। रविंद्र सिंह ने इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त माल को जब्त कर लिया गया है और गाड़ी के मालिक अमित गुप्ता निवासी गांधी चौक (पठानकोट) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन बाद में एक्साइज विभाग ने मामला अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के बाद नशे की खेप को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि प्रदेश में बीते वर्ष दो अक्तूबर से तंबाकू एवं गुटखा-खैनी बेचने तथा उपभोग पर प्रतिबंध लगाया गया था। बावजूद इसके प्रदेश में चोरी-छिपे नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। पड़ोसी राज्यों से निजी वाहनों से भी इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।

Related posts