
ऊना। हरोली विस क्षेत्र के तहत एक नामी यूनिवर्सिटी में बीटेक इंटिग्रेटेड के डिप्लोमा धारक छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और विवि प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी की। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति संभाली। यूनिवर्सिटी के छात्रों में अभिषेक लंबड़, अमित कुमार, अभिषेक भारद्वाज, सौरभ बाली, अभिषेक सहोड़, नागराज नेगी, करण भारद्वाज, साहिल सेखड़ी, मंजीत सिंह, मनोज कुमार, जयराम, अभिषेक ठाकुर, अभिनव गौतम, सौरभ वत्स, परमजीत सिंह, अभिमन्यु, हर्ष दीप, सुनील दत्त, अविनाश, गौरव, साहिल शर्मा, परमजीत सिंह, साहिल कुमार, अमरजीत सिंह ने बताया कि जिस समय यूनिवर्सिटी में उनके दाखिले किए गए तो उस समय यहां के प्रशासन ने उनसे कोई भी बात क्लीयर नहीं की। उनको बताया गया कि उनकी यूनिवर्सिटी में चल रहे विषयों को हिमाचल सरकार एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से मान्यता प्राप्त है, लेकिन कुछ माह पहले जब उन्हें संदेह हुआ कि यूनिवर्सिटी में चल रहे विषयों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से मान्यता नहीं है तो उन्होंने एचपीयू से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो पता चल कि एचपीयू ने इस यूनिवर्सिटी को ऐसी कोई मान्यता नहीं दी है। अब उनके डिप्लोमा अधर में लटक गए हैं। छात्रों ने बताया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को 24 दिसंबर तक का समय दे दिया है, यदि उनके मसले का कोई हल नहीं निकाला गया तो सभी छात्र इकट्ठे होकर अपने घरवालों को साथ लेकर धरने एवं भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे तथा यूनिवर्सिटी की कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले परीक्षाओं का भी बहिष्कार करेंगे।