खेतों में टावर लाइन बिछाने का विरोध

रामपुर बुशहर। भड़ावली पंचायत के कमलाऊ गांव के लोगों ने जमीन पर बिना अनुमति टावर लाइन बिछाने का कड़ा विरोध किया है। सोमवार को ग्रामीणों ने इस सिलसिले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर टावर लाइन के कार्य को जल्द रोका नहीं गया, तो वे विरोध पर उतरेंगे।
कमलाऊ गांव निवासी दिनेश चौहान, मोहर सिंह, रोनू, रजनीश, प्रेमराज, हरदयाल चौहान, साजन चौहान, जीवन चौहान और दिवान चौहान ने कहा कि प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी राजपुरा में उनके खेतों के ऊपर बिना अनुमति के टावर लाइन बिछा रही है। टावर लाइन के कारण खेतों में काम करना मुश्किल हो जाएगा। हाई वोल्टेज होने के कारण इसमें करंट का खतरा बना रहेगा। इस कारण यहां मकान का निर्माण भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि टावर लाइन बिछाने के कार्य पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि काम रोका नहीं गया तो फिर ग्रामीणों को मजबूरन विरोधस्वरूप आंदोलन पर उतरना पड़ेगा। उधर, एसडीएम केआर सेहजल ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस दिशा में शीघ्र ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts