नारालेखन स्पर्धा में पंकज रहे प्रथम

सांगला (किन्नौर)। गुरुकुल पब्लिक स्कूल सांगला में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल से बस स्टैंड सांगला तक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। स्कूल में एड्स पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में साहिल प्रथम, प्रियांशु द्वितीय तथा स्नेहा तृतीय रही। नारा लेखन में पंकज प्रथम, गौरव द्वितीय और मनमोहन तृतीय रहे। प्रश्नोत्तरी में राजीव सदन के परम जीत, अदिति तथा सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में अंशुल प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा अरनव ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर अध्यापक सूरज गंगा नेगी, अंजलि नेगी, वनीशा नेगी, मनोज नेगी, वंदना नेगी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उधर, प्रोजेक्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भावानगर में भी विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कार्यकारी बीएमओ कविराज नेगी ने बच्चों को एड्स रोग के लक्षणों और उससे बचाव की जानकारी दी। बच्चों ने भावानगर बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी हीरा सिंह नेगी, बांकू राम, संजय, मनोज, अनीता, सुनीता, रूपिका, शशि बाला, गीता, डोलमा, कविता, रंजना, विद्यानंद, किशोर राणा, पुष्पलता, कांता, अमिका गिल, विक्रम शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment