नयनदेवी हलके में तेंदुए का आतंक

स्वारघाट (बिलासपुर)। घुमारवीं इलाके में शार्प शूटरों ने तेंदुए को मार गिराया है। बावजूद इसके अन्य इलाकों में अभी भी तेंदुओं का आतंक कम नहीं हुआ है। श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत छड़ाल पंचायत में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोग काफी परेशान हैं।
गांव छड़ोल के प्रकाश चंद ठाकुर, ध्यान सिंह, बलबीर सिंह, प्रीतम सिंह, रामजी दास, राजेंद्र कुमार, दलीप सिंह और राकेश कुमार आदि ने बताया कि उनकी निजी भूमि व घरों के आस-पास दिन दिहाड़े तेंदुए को घूमते हुए देखा गया है। लोगों को अपने घरों से काम के लिए निकलना मुश्किल हो गया है। अभिभावक अपने बच्चों को पाठशाला भेजने से कतराने लगे हैं। इस क्षेत्र में तेंदुआ दिनदहाड़े मंडराता रहता है। लोगों को अपनी दिनचर्या के काम खौफ के साए में निपटाने पड़ रहे हैं। शाम होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलना छोड़ देते हैं। लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस आदमखोर तेंदुए को ठिकाने लगाया जाए। वहीं इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वारघाट रुपलाल ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में छड़ोल गांव के बाशिंदों ने दूरभाष के माध्यम से शिकायत की है। जल्द ही समस्या को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।

Related posts