मंडी अस्पताल में कामरेडों का प्रदर्शन

मंडी। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में चिकित्सकों की कमी को लेकर वीरवार को कामरेडों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने में माकपा और भाकपा ने संयुक्त रूप से भाग लिया। जिला के सबसे बड़े अस्पताल में चिकित्सकाें की कमी के विरोध में प्रदर्शनकारियाें ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजा। माकपा जिला सचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों की कमी के कारण जनता को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल में डाक्टरों के 36 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 15 पद खाली हैं। अस्पताल में दो माह से शल्य चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, जबकि महिला रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी परिवार नियोजन कैंप में लगाई गई है। इससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपचार न मिलने से लोगों को निजी क्लीनिकों में जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में विषेशज्ञ डाक्टरों के तीन पद खाली हैं। चर्मरोग और मनोविज्ञान रोगों के चिकित्सक कई वर्षाें से उपलब्ध नहीं हैं। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में माकपा और भाकपा ने अस्पताल में सर्जन और स्त्री रोग डाक्टर की तुरंत व्यवस्था करने, चर्मरोग एवं मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति करने, विशेषज्ञ डाक्टरों के खाली पदों को तुरंत भरने, फार्मासिस्टों के खाली चारों पदों पर भर्ती करने, मरीजों को 24 घंटे एक्स रे और लेबोरेटरी सुविधाएं देने की मांग की है। इसके अलावा थायरॉयड एवं एमआरआई टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने, सीटी स्कैन सुविधा को ठेके के बजाय सरकारी आधार पर चलाने, जनसंख्या और जरूरत के आधार पर स्वीकृत पदों की समीक्षा कर उनमें तत्काल वृद्धि करने, रोगी कल्याण समितियों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल करने, जिला के सभी रैफरल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के 219 खाली पदों को तुरंत भरने, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में 150 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर तुरंत नियुक्ति करने, विभाग में अनुबंध के बजाय रेगुलर आधार पर नियुक्तियां करने और स्वास्थ्य केंद्राें में जरूरी दवाओं की सप्लाई बहाल करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला सचिव भाकपा ललित ठाकुर, परसराम, अजय वैद्य, रमेश गुलेरिया, रविकांत, सीपीआई नेता देशराज शर्मा, नवीन शर्मा, प्रशांत, एआर गौतम आदि भी मौजूद थे।

Related posts