शहीद राकेश पंचतत्व में विलीन

झंडूता : देश की रक्षा करते समय शहीद हुए बैहरन गांव के राकेश कुमार (30) का वीरवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के छोटे भाई संजीव कुमार ने राकेश को मुखाग्रि दी। इस मौके पर प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी शशिपाल शर्मा, डीएसपी परस राम, नायब तहसीलदार बीआर ठाकुर तथा पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद व कर्नल यशवंत सिंह चंदेल इत्यादि ने राकेश की अंत्येष्टि में भाग लिया।

गौरतलब है कि बैहरन निवासी नत्थू राम का होनहार बेटा राकेश दुश्मनों से लोहा लेते हुए 25 दिसम्बर को शहीद हो गया। उनका पार्थिव शरीर वीरवार को उसके पैतृक गांव बैहरन में पहुंचाया गया और सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद राकेश कुमार 37 आरआर में बतौर सिपाही राजौरी में कार्यरत था। दुश्मनों से लोहा लेते हुए राकेश कुमार ने जहां 2 उग्रवादियों को ढेर किया, वहीं स्वयं भी दुश्मन की गोली का शिकार होकर शहीद हो गया। शहीद राकेश कुमार के बूढ़े मां-बाप, पत्नी, 2 साल की बेटी व 1 भाई है।

Related posts