धूमल सरकार को विकास से कुछ लेना-देना नहीं : वीरभद्र

बद्दी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पर धूमल सरकार पैसे न देने का आरोप लगाती है लेकिन केंद्र सरकार विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि मुहैया करवा रही है जिसका धूमल सरकार सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सकी और यह धनराशि वापस चली गई। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार सिर्फ धन उगाही करने का काम कर रही है और प्रदेश विकास की दृष्टि में पिछड़ कर रह गया है। वीरभद्र सिंह नालागढ़ के पंजैहरा में कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक लखविंद्र राणा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का धूमल सरकार अपने नाम का ठप्पा लगाकर झूठी वाहवाही लूट रही है, वहीं केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से प्रदेश के लिए आई धनराशि को खर्च करने में नाकाम रही है।

वीरभद्र ने मुख्यमंत्री व उनके पुत्र पर प्रहार करते हुए कहा कि पिता-पुत्र दोनों ही झूठ बोलने में माहिर हैं और उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जोकि तर्कसंगत नहीं हैं क्योंकि जनता सब कुछ जानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नालागढ़ से एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दी है जो पैसे वाला है और यह व्यक्ति सरकारी सेवा में था और वह भलीभांति जानते हैं कि एक अधिकारी का वेतन कितना होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पास इतना पैसा कहां से आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि किस विवि के वह प्रोफैसर हैं और इसकी डिग्री उन्होंने किस विवि से ली है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बनाकर विधानसभा में पहुंचाएं क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है।

Related posts

Leave a Comment