इस्पात मंत्रालय का कबाड़ भी खा गया केंद्र : धूमल

सोलन/सराहां : मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि केन्द्र सरकार ने कबाड़ भी खाना शुरू कर दिया है। प्रेम कुमार धूमल सोलन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्रालय में कबाड़ को बेचने का 2000 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। उन्होंने हालांकि किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में इतना जरूर कहा कि किसके मंत्री रहते हुए यह घोटाला हुआ है। प्रदेश की जनता यह अच्छी तरह जानती है। केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में आसमान से लेकर पाताल भी नहीं छोड़ा है। 2 जी स्पैक्ट्रम, कॉमनवैल्थ व कोयला घोटाला इसके उदाहरण हैं।

धूमल ने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में किए गए वायदों पर चुटकी लेते हुए कहा कि नकल करने से पास नहीं होते। कांग्रेस द्वारा जो वायदे किए गए हैं भाजपा सरकार ने उन वायदों को पहले ही पूरा कर दिया है। हिमाचल बेचने का शोर मचाने वाले कांग्रेस नेता मामले की न्यायिक जांच शुरू होने पर एक भी लिखित शिकायत जांच आयोग के सामने नहीं दे पाए हैं जबकि विपक्ष में बैठकर पूरा समय वे यही आरोप लगाते हैं ।

Related posts

Leave a Comment