थानों से वसूली करने वाले अजमेर के एसपी की तलाश

जयपुर: महीना वसूली के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की गिरफ्त में आये अजमेर पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और उनके सहयोगी दलाल रामदेव सिंह की गिरफ्तारी के बाद ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे अजमेर के निलम्बित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल पर शिकंजा कस गया है।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि निलम्बित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनवाल की महीना वसूली में संलिप्तता के प्रमाण पाए जाने के बाद उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोनवाल से पूछताछ के बाद इस मामले में और परतें खुलेंगी। सूत्रों ने बताया कि रिमांड पर चल रहे दलाल रामदेव से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रामदेव सिंह से पूछताछ में तथा उससे बरामद लेनदेन की पर्चियों में अजमेर जिले के बारह थानाधिकारियों के नाम सामने आए है। इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार अजमेर पुलिस महानिरीक्षक ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच के घेरे में आए अजमेर जिले के बारह थानाधिकारियों को कल रात लाइन हाजिर कर दिया।

Related posts