
सिरसा। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में वीरवार को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां अदालत में पेश हुए और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचकूला स्थित सीबीआई की अदालत में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान न्यायाधीश नाजर सिंह के समक्ष छत्रपति हत्याकांड में गवाह खट्टा सिंह के बयान पर बहस हुई। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा कड़ी सुरक्षा के बीच वीरवार को अदालत पहुंचे और शाम करीब चार बजे अदालत की कार्रवाई खत्म होने तक मौजूद रहे। अदालत ने आगामी कार्रवाई के लिए 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े प्र्रबंध किए गए थे।