गगरेट (ऊना)। पुलिस ने बिहार में लापता ट्रक आपरेटर के अपहरण के आरोप में उसी ट्रक के परिचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने उक्त एफआईआर लापता आपरेटर के भाई की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार रविंद्र कुमार पुत्र संत राम निवासी संघनई ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बिहार निवासी मंगल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार में उसके भाई एवं ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार का अपहरण कर उसे कहीं छुपा रखा है। रविंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई पांच साल से ट्रक यूनियन गगरेट में भजन लाल का ट्रक चला रहा है, जबकि 15 मार्च को वह ट्रक नंबर एचपी-72-3302 को लेकर गुवाहाटी के लिए गया था, लेकिन 18 मार्च के बाद उसके भाई से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं ट्रक के मालिक भजन लाल ने जब इस संबंध में बिहार के अहरिया थाना में संपर्क किया तो वहां से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। जो दो बिहारी युवकों के पास से बरामद हुआ है। ट्रक के चालक और परिचालक अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। डीएसपी मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार के भाई रविंद्र कुमार ने शंका जताई है कि उसके परिचालक ने अपने साथियों से मिलकर सुरेंद्र कुमार का अपहरण कर उसे कहीं छुुपा रखा है। इस आधार पर बिहार निवासी ट्रक परिचालक मंगल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गई है।