टीसी हॉस्टल में 183 कमरे दबंगों से खाली कराए गए

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में हाईकोर्ट की फटकार के बाद चल रहे आपरेशन क्लीन अभियान में बृहस्पतिवार को सबसे बड़ी कार्रवाई हुई। विवि प्रशासन एवं पुलिस ने मिलकर ताराचंद्र छात्रावास (टीसी) के 300 कमरों में से 183 को दबंगों से मुक्त कराया। टीसी हॉस्टल में भी डायमंड जुबली और केपीयूसी की तर्ज पर छात्रों ने विवि की कार्रवाई का विरोध किया। छात्रावास के 117 वैध छात्रों में से 85 ही भौतिक सत्यापन करवाने पहुंचे। 32 छात्रों ने विवि की कार्रवाई का विरोध किया और सत्यापन करवाने नहीं पहुंचे।
ताराचंद्र छात्रावास में भी विवि प्रशासन एवं पुलिस को तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। जिस समय प्रॉक्टर प्रो. माता अंबर तिवारी, डीएसडब्ल्यू प्रो. आरके सिंह की टीम छात्रावास पर छापा मारने पहुंची वैध और अवैध छात्रों ने एकजुट होकर उनका विरोध किया। छात्रों ने छात्रावास में सुविधाओं को लेकर डीएसडब्ल्यू का घेराव भी किया। छात्रों के विरोध के बाद भी विवि प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू की।
ताला तोड़कर कई कमरों को कब्जा मुक्त कराया
प्रॉक्टर प्रो. माता अंबर तिवारी ने बताया कि छात्रावास में कुल 300 कमरे हैं। इसमें से 183 कमरे अवैध कब्जे में थे, इसमें कुछ तो खाली थे जो खाली नहीं थे उनके ताले तोड़कर विवि की टीम ने उन पर कब्जा कर लिया। छात्रावास खाली कराए जाते समय छात्रों के बहिष्कार के कारण 117 वैध छात्रों में से 32 ने भौतिक सत्यापन नहीं करवाया। मात्र 85 छात्रों ने ही सत्यापन प्रक्रिया में भागीदारी की।
सत्यापन नहीं कराने वाले कमरों पर दूसरों का कब्जा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ताराचंद छात्रावास में भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले 32 वैध छात्रों को ब्लैक लिस्टेड करेगा। उनको विवि की ओर से चरित्र प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किया जाएगा। विरोध करने वालों को परीक्षा में बैठने से रोकने के साथ ही हाईकोर्ट में ऐसे छात्रों की सूची पेश की जाएगी। प्रॉक्टर ने बताया कि जो छात्र सत्यापन कराने नहीं पहुंचे उनके कमरों में दूसरे लोग रह रहे हैं।
कौशांबी में नौकरी करने वाले ने किया कब्जा
छात्रावास के ब्लाक नंबर छह में कमरा नंबर 59 में एक ऐसा व्यक्ति रह रहा है जो कौशांबी में नौकरी करता है। प्रॉक्टर ने बताया कि इस कमरे को पुलिस वालाें की ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने की वजह से खाली नहीं कराया जा सका। बताया कि इस दबंग कब्जा धारक के खिलाफ वह शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराएंगे।

Related posts

Leave a Comment