झूठे शिकायतकर्ताओं ने गढ़ी यौन उत्पीड़न कहानी

कैथल। इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की प्रबंधक समिति ने कहा है कि यौन उत्पीड़न के मामले में दी गई शिकायत झूठी साबित हुई है। प्रधान सुरजीत बहादुर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार को एसपी के नाम से शहर के कुछ शरारती तत्वों ने जिन आठ लड़कियों के नाम से एक शिकायत पत्र भेजा था। पुलिस जांच में उन आठ में से चार तो कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्राएं ही नहीं पाई गई हैं। वहीं शेष चार ने भी किसी प्रकार की शिकायत करने से इंकार किया है। इस जांच से यह साबित हुआ है कि किसी साजिश के तहत कॉलेज एवं कुरुक्षेत्र गौशाला की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठी एवं बेबुनियाद शिकायत की गई है। इस मामले में शहर के गणमान्य लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को शिकायत देकर झूठी शिकायत करने वालों की शिनाख्त करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि अब तक की गई जांच में किसी शिकायतकर्ता के सामने न आने के कारण पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकती। जांच में इस शिकायत में कोई सच्चाई नहीं पाई गई है।

Related posts