
भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना संदीप कदम ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को पारदर्शी रखने के लिए जल्द ही हाई डेफिनेशन कैमरे लगा दिए जाएंगे।
कदम बुधवार शाम चिंतपूर्णी मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। उपायुक्त ने काफी देर तक समूचे मंदिर परिसर में विभिन्न स्थलों पर जाकर निरीक्षण किया। जिन स्थलों पर श्रद्धालुओं को चोरी-चकारी की वारदातों का अधिक शिकार होना पड़ता है, उपायुक्त ने उन स्थानों का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की मुश्किल से न गुजरना पड़े, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग काफी अच्छी नहीं है। जिसके चलते एचडी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विनोद कालिया, संजीव कालिया, शिव कुमार कौल, सतीश कालिया और निरंजन कालिया ने उपायुक्त से गरीब कन्याओं के विवाह में दी जाने वाली सहायता राशि के आचार संहिता का बहाना बनाकर बंद किए जाने की शिकायत की। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंदिर में कुछ विशेष कार्यों के मसले उपायुक्त के समक्ष रखे। जिन पर संदीप कदम ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।