जिला में निगम के 10 रूट ठप

ऊना। हिमाचल पथ परिवहन कर्मियों ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए वर्क टू रूल के तहत आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रखा। जिसके चलते बुधवार को ऊना जिला में लगभग 10 रूट ठप रहे। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मियों के आठ घंटे की ड्यूटी देने के ऐलान से रोजाना बस यात्रा करने वाले लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में लोग शाम के वक्त जल्द निजी बसों का सहारा लेकर अपने गंतव्य पर पहुंचने को मजबूर हो रहे हैं। दूसरे दिन रायपुर-शिमला, पंजावर, झंबर, सोहारी टकोली, सिंगा, जननी, पोलियां सहित लगभग 10 रूट प्रभावित हुए हैं। कर्मियों के आंदोलन से निगम को लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यदि समय रहते कर्मियों की मांगों पर विचार न हुआ तो निगम का बेड़ा थमने के कगार पर पहुंच सकता है। संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान सतीश ठाकुर ने बताया कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। कर्मी आठ घंटे ड्यूटी देंगे। यदि मांगों को निगम प्रबंधक ने कोई ठोस नीति नहीं बनाई तो उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। उधर, परिवहन निगम के आरएम अनूप राणा ने बताया कि कर्मियों के आंदोलन से बुधवार को 10 रूट प्रभावित होने की सूचना है।

Related posts

Leave a Comment