जलोड़ी दर्रा बहाल, हजारों लोगों को राहत

कुल्लू। जिला मुख्यालय से कटी बाह्य सराज की 58 पंचायतें फिर से जुड़ गई हैं। औट-लुहरी राज्य मार्ग-11 को लोनिवि आनी और बंजार ने यातायात के लिए खोल दिया है। मंगलवार दोपहर को बंजार की तरफ से लोनिवि की मशीनरी और मजदूरों ने सड़क से बर्फ हटाकर मार्ग को खोल दिया। मार्ग के खुलते ही दर्रा पर छोटे वाहन सरपट दौड़ने शुरू हो गए हैं। 10281 फुट ऊंचे जलोड़ी दर्रा से लेकर बड़ानाला तक फिसलन का खतरा रहने से अगले दो दिन बाद बस सेवा शुरू कर जाएगी। हालांकि लोनिवि विभाग बस सेवा शुरू करने के लिए वीरवार तक निगम को क्लीयरेंस सर्टिफिकेट सौंपेगा।
दर्रा के बहाल होने से बाह्य सराज की 1.20 लाख की आबादी ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा इस मार्ग से आवाजाही करने वाले किन्नौर, शिमला, रामपुर, कुमारसैन, छतरी तथा करसोग आदि क्षेत्रों के हजारों लोगों ने खुशी जताई है। साथ ही इसके लिए लोनिवि आनी तथा बंजार का आभार जताया है। आनी तथा बंजार खंडों से सटे जलोड़ी दर्रे को बंजार लोनिवि ने मंगलवार दोपहर को घियागी से बर्फ हटाकर बहाल किया है। दूसरी तरफ आनी लोनिवि चार दिन पूर्व आनी के खनाग से बर्फ हटा चुका था।
दर्रा के बंद होने से कुल्लू-बागीपुल-बागासराहन,कुल्लू-जाओं, कुल्लूू-रामपुर, कुल्लू-दलाश-थनोग तथा कुल्लूू-आनी की बस सेवा 15 दिन से बंद पड़ी है। लोनिवि बंजार के सहायक अभियंता रमेश शर्मा ने बताया कि बंजार की ओर से दस किलोमीटर दायरे से बर्फ को हटा दिया है। मंगलवार दोपहर एक बजे से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने कहा कि जैसे ही लोक निर्माण विभाग दर्रा बहाली का क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देगा बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Related posts