छोतरूदार में कार खाई में, दो घायल

सांगला (किन्नौर)। निचार लिंक रोड पर छोतरूदार में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुक्रवार सुबह हुए हादसे में कार चालक एवं मालिक समेत दो लोग जख्मी हो गए। निचार में प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक निचार से भावानगर आ रही आल्टो कार नंबर एचपी 26ए-1106 छोतरूदार के पास सड़क से करीब दो सौ मीटर नीचे लुढ़क गई। इसमें चालक एवं मालिक अरविंद नेगी (26) निवासी कंबा किन्नौर और राजीव कुमार (29) गरशु सवार थे। हादसे में दोनों को चोटें आई हैं। हादसे के बारे में पता चलने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को खाई से निकालने के बाद उपचार के लिए निचार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रामपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर निचार चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह, आरक्षी चुन्नीलाल, अशोक और राजवंत के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जिला एसपी वीना भारती ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचार के बाद दोनों की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment