छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर लापरवाही

ऊना। माध्यमिक स्तर के लिए अनुमोदित की गई नई मेधावी छात्रवृत्ति योजना को लेकर जिला भर में बवाल मच गया है। इस योजना के अंतर्गत शुक्रवार को ली गई परीक्षा में कई मेधावी भाग नहीं ले पाए। जिसका कारण उन्हें रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों का नाम पता समय पर नहीं मिल पाना बताया गया है। मामले को लेकर शिक्षकों के तेवर भी तल्ख हो गए हैं और उन्होंने इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही करार दिया है। वहीं विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि इस संदर्भ में तमाम सूचनाएं स्कूलों को पहले ही भेज दी गई हैं।
मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के तहत आयोजित परीक्षा में शुक्रवार को कई मेधावी छात्र भाग नहीं ले पाए। हालत ऐसी थी कि छात्रों के पास इस परीक्षा से संबंधित रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों के नाम पते ही नहीं पहुंच पाए। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चंदेल और महासचिव कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे विभाग की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाओं के आयोजन से पूर्व कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए। जिससे सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर मिल सकें। छात्रों को रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों के पते न मिलने की स्थिति में वीरवार देर रात तक अभिभावकों के फोन घनघनाते रहे। यदि विभाग की ओर से समय रहते इसका पूरा इंतजाम किया गया होता तो इस असमंजस की स्थिति से बचा जा सकता था। उन्हाेंने कहा कि संघ इसकी कड़ी निंदा करता है। उधर, आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने बताया कि विभाग की ओर से सभी को पूर्व सूचना दी गई थी। यदि किसी को रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों के पते नहीं मिले हैं तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से वीरवार तक संपर्क किया जा सकता था। विभाग की ओर से परीक्षा संचालन में कोई कोताही नहीं बरती गई है।

Related posts

Leave a Comment