
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ शहर के बीचोंबीच बाबा बर्फानी चौक पर स्थित एक दुकान में हजारों रुपये की नकदी और कई मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। शहर के बीचोंबीच दुकान में हुई चोरी से पुलिस की रात्रि गश्त और कार्यप्रणाली पर तरह तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने बर्फानी चौक स्थित मैसर्ज ग्रोवर में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे वाले रास्ते से सेंधमारी की और दुकान के भीतर रखी करीब 52हजार की नकदी और मोबाइलों पर हाथ साफ किया है। दुकानदार गुलशन कुमार पुत्र सोना राम के मुताबिक उनकी करियाना और मोबाइलों की दुकान है। गुलशन कुमार का आरोप है कि वर्ष 2008-09 में भी उनके दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसे पुलिस में दर्ज किया गया और चोरों को भी उन्होंने ही पकड़वाया था। यह मामला अदालत में चला हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि दुकानदार के मुताबिक जहां से चोरी होनी बताई जा रही है, वहां से चोरी होना मुमकिन नहीं है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है।
वहीं इस संबंध में डीएसपी नालागढ़ प्रवीण धीमान ने कहा कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और दुकानदार ने अभी चोरी हुए मोबाइलों की डिटेल नहीं दी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह नशेड़ियों का काम है। शीघ्र चोरी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।