
पालमपुर : गत कुछ दिनों में क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई है तथा चोरों की धरपकड़ के लिए रणनीति तय की गई है। ऐसे में डीएसपी पालमपुर ने सभी थाना प्रभारियों को तलब करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। डीएसपी ने क्राइम बैठक में पालमपुर, लंबागांव व भवारना थानों के प्रभारियों से जवाबतलबी की। वहीं उन्होंने इन घटनाओं के दृष्टिगत उठाए गए पगों के बारे में भी जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि बैठक में डीएसपी ने सभी संबंधित थानों के अंतर्गत हिस्ट्री शीटर रहे लोगों से पूछताछ कर सुराग लगाने के बारे में भी निर्देश दिए हैं तथा रात्रि को गश्त बढ़ाने को भी कहा है। बैठक में प्रवासी लोगों के पंजीकरण को सुनिश्चित बनाने व असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से नुकेल कसने को भी कहा गया है।
गौरतलब है कि गत कुछ दिनों में चोरों ने पालमपुर थाना के अंतर्गत 25 नवम्बर को लोहना व 27 नवम्बर को घुग्घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इससे कुछ दिन पहले ही ठाकुरद्वारा में चोरों ने 50 तोले से अधिक के स्वर्णाभूषणों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर डाला। चोरों ने भवारना थाना के अंतर्गत पनापर खोली में पंचायत घर से कम्प्यूटर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर डाला था। चोरों ने कुछ दिन पहले ही जयसिंहपुर क्षेत्र में भी एक ही रात 2 घरों में सेंधमारी कर कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दे डाली थी।
क्राइम बैठक में चोरी की घटनाओं के संदर्भ में थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ऐसी घटनाओं में लिप्त लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है।
मनमोहन सिंह, डीएसपी