गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी पलटी, 3 घायल

बरठीं : घुमारवीं थाना के तहत आने वाले बद्धाघाट के नजदीकी क्षेत्र कल्लर कोटलू में रविवार को थाना घुमारवीं की टाटा 407 गाड़ी के पलट जाने से उसमें थाना प्रभारी सहित गाड़ी में सवार 2 अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना घुमारवीं की टीम गश्त पर कोटलू क्षेत्र में जा रही थी कि अचानक सड़क में किसी व्यक्ति के गाड़ी के आगे आ जाने से यह हादसा पेश आया।

अचानक गाड़ी के आगे आए व्यक्ति को बचाने के चक्कर में हुए इस हादसे में घुमारवीं थाना के प्रभारी सोहन लाल के सिर पर गहरी चोट लगी है जबकि गाड़ी में सवार हैड कांस्टेबल गुलाम हुसैन को गंभीर चोटें आई हैं। उधर, गाड़ी के चालक विजय कुमार की टांग में फै्रक्चर हुआ है। हादसे के तुरंत बाद ही घायल हुए तीनों पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

Related posts

Leave a Comment