डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए नयनादेवी के दर्शन

अष्टमी के दिन उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर प्रशासन ने किए प्रबंध
नयनादेवी : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में शरद नवरात्रों के दौरान अब तक डेढ़ लाख श्रद्धालु मां के दर्शन कर चुके हैं। 22 अक्तूबर को अष्टमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर अष्टमी पूजन करेंगे, वहीं अष्टïमी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या बढऩी शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस ने भी व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। यह जानकारी मंदिर अधिकारी सुखदेव सिंह ने पत्रकारों को दी। मंदिर अधिकारी सुखदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि अष्टïमी के दृष्टिगत नयनादेवी में भारी भीड़ उमडऩा शुरू हो गई है।

मंदिर न्यास ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। मंदिर की सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर का सदाव्रत लंगर 24 घंटे खुला है। चिकित्सा सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था है। मेला अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि मेला शांति से चल रहा है। श्रद्धालु आराम से लाइनों में मां के दर्शन कर रहे हैं। मां की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और प्राचीन गुफा में भी सुविधाएं पूर्णतया सुचारू हैं। 20 अक्तूबर के दिन मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 10 लाख 47 हजार 499 रुपए नकद, सोना 189 ग्राम 900 मिलीग्राम तथा चांदी 2 किलोग्राम 695 ग्राम प्राप्त हुई।

Related posts

Leave a Comment