कुल्लू की शैली की ऊंची उडार

मनाली। कुल्लू की शैली सूद ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल कर लिया है। कंबाइड डिफेंस सर्विसेज की परीक्षा पास करने के बाद अब 16 मार्च को शैली ने ओटीए की मार्च पास्ट आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट की वर्दी भी पहन ली है। चेन्नई में आयोजित ओटीए के मार्च पास्ट में उन्हें थल सेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने सम्मानित किया। कुल्लू के रायसन की रहने वाली शैली सूद बचपन से ही सेना में जाना चाहती थी। शैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा अव्वल रही।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली से सेवानिवृत्त शैली के पिता राजेंद्र सूद ने बताया कि बेटी का चयन कंबाइड डिफेंस सर्विसिज परीक्षा में मेरिट लिस्ट में हुआ था। इसके बाद आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लेडी कैडेट में भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। शैली ‘कैडेट एप्वाइंटमेंट’ जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी रही। शैली सूद ने सीडीएस की परीक्षा में देशभर से चयनित 24 लड़कियों की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाकर कुल्लू और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
शैली सूद ने मनाली के डे स्टार स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद एमसीए की डिग्री डीएवी कालेज कांगड़ा से प्राप्त की। पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बीटेक पूरी की। नेशनल सब जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप के ज्वाइंट स्लालम प्रतियोगिता में शैली ने कांस्य पदक जीता है। शैली की मां रीता सूद ने कहा कि उनकी बेटी ने अपने ही अरमानों को पंख नहीं लगाए हैं बल्कि परिवार के सपनों को भी साकार किया है। तीन भाई बहनों में शैली सबसे बड़ी हैं।

Related posts