
शाहतलाई : पुलिस थाना तलाई के तहत आने वाले कस्बा कुठेड़ा में एक अविवाहित युवक द्वारा फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पुरुषोत्तम (32) पुत्र अमरनाथ गांव कुठेड़ा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूत्रों के अनुसार मृतक पुरुषोत्तम अविवाहित था तथा मजदूरी करता था। मृतक दिमागी तौर पर भी परेशान था।
ग्राम पंचायत मलांगण के उपप्रधान सर्वजीत सिंह ने घटना की सूचना पुलिस थाना तलाई में दी जिस पर पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ तथा मौके पर शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी परस राम ने मामले की पुष्टिï की है।