किरनेश की टीम ने जमकर की सेंधमारी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा विधानसभा क्षेत्र पर पिछले 10 वर्षों से भाजपा का कब्जा रहा, लेकिन इस बार सुखराम चौधरी डाल डाल तो, किरनेश जंग पात पात रहे। इससे उन्हें भाजपा का दुर्ग भेदने में सफलता मिली। जीत के कम अंतर की तरह, बूथों पर भी खूब शह-मात का खेल दिखा। किरनेश जंग को 48 तो सुखराम को 46 बूथों पर बढ़त मिली। आजाद प्रत्याशी की टीम ने नप शहरी व दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर सेंधमारी की है। पूर्व सीपीएस व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी चुनावी जोड़-तोड़ में माहिर माने जाते रहे हैं। इस बार आजाद प्रत्याशी के चक्रव्यूह में उलझकर गच्चा खा गए। किरनेश विस चुनाव में पांवटा क्षेत्र से 790 मतों से जीत दर्ज करने में सफल रहे। किरनेश ने 94 पोलिंग बूथों से 48 पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने 46 बूथों पर बढ़त हासिल की। पहली बार सीपीएस को नप शहरी क्षेत्र से गिरिपार दूरदराज गांव तक किरनेश ने खूब घेरे रखा।
किरनेश जंग को गुलाबगढ़ पोलिंग बूथ पर 202 मतों की बढ़त रही, कुंडियों में 44, कीरतपुर भगवानपुर 292, सूरजपुर में 80, पातलियों-(2) में 72, घुतनपुर में 119, सतीवाला में 90, बेहराल 92, केदारपुर 206, भांटावाली (1) में 251, भांटावाली दो में 33, भूपपुर में 280, बद्रीपुर में 194, बद्रीपुर-दो में 88, तारुवाला एक में 126, अमरकोट में 198, पांवटा शमशेरपुर (एक) में 110, शमशेरपुर दो केंद्र पर 56, पांवटा एक केंद्र पर 15, पांवटा देवीनगर दो केंद्र पर 141, देवीनगर-तीन केंद्र पर 80 व देवीनगर-4 केंद्र पर 238 मतों की बढ़ती मिली। हरिपुर टोहाना के एक व दो बूथ से 46, मोहकमपुर नवादा एक से 67, नवादा दो से 197, शिवपुर से 31, बांगरन से 53, राजबन-एक से 80, राजबन दो से 136, डोबरी एक से 99, श्यामपुर गोरखूवाला 221, दूधला से 71, श्यामपुर गोरखूवाला दो मतदान केंद्र 197, डांडा-एक से 47, डांडा दो से 54, कंडेला अदवार से 61, कुलथीना से 136, राजपुर दिघाली से 18, शिवा रुदाना से 51, नघेता से 113, टौंरु से 11, बढ़ाणा से 20, भंगानी एक से 169, भंगानी दो से 70, भंगानी-तीन केंद्र से 126, भंगानी-5 मतदान केंद्र से 256 मतों की बढ़त आजाद प्रत्याशी को मिली।

Related posts